Best Hospital in Kota
Jain Surgical Hospital, Kolkata - Best RGHS hospital in Kota.

Best RGHS Hospital in Kota “राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना”

RGHS (Rajasthan Government Health Scheme)

Best RGHS Hospital in Kota

RGHS (Rajasthan Government Health Scheme) अर्थात “राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना” का शुभारंभ 2020-21 में हुआ एवं यह प्रदेशभर में लागू कर दी गई। इस योजना के तहत 10 लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

पात्रता :

इस योजना की पात्रता को 14 श्रेणियों में रखा गया है जो भी व्यक्ति इन 14 श्रेणियों के अंतर्गत शामिल है वह इस योजना में पात्र होगा। यह श्रेणियां इस प्रकार है-

●  राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण।

●  राज्य विधानसभा के वर्तमान सभी सदस्य।

●  राज्य विधानसभा के पूर्व सदस्य।

●  न्यायिक अधिकारी जो सेवा में हो या सेवानिवृत्त हो।

●  एआईएस(AIS) के समस्त अधिकारी।

●  सेवानिवृत्त एआईएस(AIS) अधिकारी।

●  राज्य सरकार के कर्मचारी जो 1 जनवरी 2004 से पहले नियुक्त हो।

●  आरसीएस (पेंशन) नियम, 1996 के तहत पेंशनधारी एवं पारिवारिक पेंशनर।

●  राज्य सरकार के पेंशनर जो एनपीएस के अंतर्गत हो।

●  राज्य स्वायत्त निकायों(SAB) के कर्मचारी एवं बोर्ड व निगम आदि के कर्मचारी जिन्हें 1 जनवरी  2004 से पहले नियुक्त किया गया था।

●  राज्य स्वायत्त निकायों(SAB) के कर्मचारी एवं बोर्ड व निगम आदि के कर्मचारी जिन्हें 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त किया गया था।

●  राज्य स्वायत्त निकायों(SAB) के पेंशनर्स एवं बोर्ड व निगम के पेंशनर्स जिन्हें 1 जनवरी 2004 से पहले नियुक्त किया गया था।

●  राज्य स्वायत्त निकायों(SAB) के पेंशनर्स एवं बोर्ड व निगम के कर्मचारियों  जिन्हें 1 जनवरी 2004 को या उससे बाद नियुक्त किया गया था।

योजना का लाभ : 

इस योजना का लाभ उपरोक्त 14 श्रेणियों में शामिल लाभार्थी ले सकते हैं। इस योजना में लाभार्थी प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित निजी व सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं जिसमें सभी प्रकार की जननी एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं, ओपीडी(OPD)/आईपीडी(IPD)/डे-केयर सर्विस एवं अन्य बीमारियों का इलाज शामिल है।

रजिस्ट्रेशन : 

इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन आरजीएचएस(RGHS) के वेब पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

आवश्यक दस्तावेज:

1. जनाधार

2. एम्पलॉय आईडी/ पीपीओ संख्या

योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

● इस योजना का लाभ प्रदेश के लगभग 65 लाख लोगों को मिलेगा।

● चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा चुके व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

● योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी आप निम्न माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं-

वेबसाइट – helpdesk.rghs@rajasthan.gov.in

Toll-Free No. – 1800 1806 268

“राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना” में शामिल जैन सर्जिकल हॉस्पिटल:

Best RGHS Hospital in Kota

इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनर अपने पेट रोग, हर्निया, पाइल्स, फिशर, फिस्टुला, मूत्र रोग, पित्त की पथरी, गुर्दे की पथरी, गर्भाशय संबंधित सभी बीमारी का उपचार एवं ऑपरेशन जैन सर्जिकल हॉस्पिटल में निःशुल्क करवा सकते हैं। निःशुल्क आईपीडी, ओपीडी, मेडिसिन एवं जोड़ प्रत्यारोपण की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hello, May I Help You?
Book Video Consultation